Gayatri Mantra - Meaning, Power, Benefits, Time (Hindi)

Gayatri Mantra - Meaning, Power & Time (Various Benefits in Hindi)


Infographics: Gayatri Mantra


#gayatrimantra #gayatrimantrainhindi #gayatrimantraenglish #gayatrimantrameaning #ganeshgayatrimantra #gayatrimantralyrics #gayatrimantrabenifits #suryagayatrimanta


Gayatri Mantra - Meaning (गायत्री मंत्र के अर्थ)

गायत्री मंत्र का संक्षेपण में अर्थ है - "उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अन्तःकरण में धारण करे। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।"

इस मंत्र का दूसरा नाम 'तारक मंत्र' भी कहा जाता है जिसका अर्थ है तारने वाले मंत्र।

माँ गायत्री को पंचमुखी भी कहा जाता हैं।


Power of Chanting Gayatri Mantra (गायत्री मंत्र जप की शक्ति)

इसमे कोई दो मत या संंंदेहह नही है कि ये मंत्र सबसे सरल और सुखद हैं।

गायत्री मंत्र को कितनी बार पढ़ना या जाप करना चाहिए इस संधर्व मे लोगो मे उत्सुकता रहती हैं हालांकि आपको अभी पता चल जाएगा।

गायत्री मंत्र को रुद्राक्ष माला के साथ 108 बार जाप करने से श्रेष्ठ फलों की प्राप्ति होती हैं।

जब 9 ग्रह इन 12 नक्षत्रों के चारों ओर घूमते हैं, तो 108 प्रकार के प्रभाव डालते हैं। यदि इन प्रभावों में कुछ भी नकारात्मक होता है, तो वह इन मंत्रों की सकारात्मक ऊर्जा से सुधर जाता है।

तो अगर आप सच मे इस मंत्र का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त करना चाहते है तो जल्द से जल्द शुरू कर दे और अपनी Life में Positive बदलाव लाये जिसकी इस दौड़ती-भागती दुनिया मे बहोत जरूरी हैं।


Right Time and Use (सही समय और उपयोग)

किसी भी जाप की सम्पूर्ण लाभ प्राप्ति के लिए उसके उचित समय मे जप करना ज्यादा शुभ होता है। गायत्री मंत्र के जाप के भी कुछ ऐसे ही पहलू है। आये पढ़ते हैं।

पहला समय - गायत्री मंत्र का सर्वोच्च फल प्राप्त करने के लिए एक शक्तिशाली और चमत्कारिक मंत्र को ब्रह्म मुहूर्त के काल मे लीन हो जाये या फिर सूर्योदय के पहले जाप प्रारम्भ करे और सूर्योदय के बाद इसका समापन। दोस्तो ये अति लाभदायी बताया गया है।

दूसरा समय - संध्या काल में सूर्यास्त के ठीक पहले। इसमे भी आपको अभिन्नता का अनुपम अनुभव होगा और आपके विकास में बहोत सहायक साबित होगा ।

हालांकि आप दोपहर में भी इस मंत्र का जाप कर सकते है परंतु ध्यान रहे कि ये उच्च ध्वनि में न हो। मंत्रों को अनुभव करते हुए धीरे धीरे अपनी प्रकिर्या दोहराये ।


Benefits of Gayatri Mantra (गायत्री मंत्र के लाभ)

गायत्री मंत्र के अनेक फायदे है जो भक्तजन साध्ना के पश्चयात स्वयं ही अनुभूति करने लगते हैं। यूं तो गायत्री मंत्र के लाभ की सूची बहोत लंबी और ज्ञानवर्धक है मगर मैं आपको ज्यादा से ज्यादा बताने के लिए नीचे listing कर दे रहा हूँ ।

1. बौद्धिक क्षमता का विकास

2. योग एवं कर्म शक्ति

3. पराक्रम और तेज़ छवि

4. बुरे विचारों का विनाशक

5. Meditation and Observation of life

6. मर्यादा शक्ति

7. प्रेम भावना 

8. विवेक दायक 

9. संतान सुख प्राप्ति

10. दीर्घ जीवन

11. जीवन मे जागरूकता

12. दुःख को रास्ते से हटाने वाला

13. तथा और भी बहोत सारे फायदे और शुभ लाभ है इस मंत्र को पढ़ने के ।

Students के लिए तो ये अत्यंत गुनवर्धक और तेजवर्धक है जो सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में काफी मदद करती है।

यकीन करें कि अगर आप नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करते रहे तो आप अपने life में कुछ नई चीज experience जरूर करेंगे और आपने आप को अपने लक्ष्य के करीब जाता पाएंगे। 

आपका धन्यवाद ! इस पोस्ट को Share करने में हमें सहायता करें।





Post a Comment

0 Comments